पाकिस्तान के पेशावर में हुए हमले के
दौरान पूरे दिन भारत में सोशल मीडिया पर एक हैशटैग ट्रैंड करता रहा -
#IndiawithPakistan. यह ट्विटर पर दूसरा सबसे बड़ा ट्रैंड था.
ज़्य़ादातर भारतीय और पाकिस्तान के लोगों ने बच्चों पर हमले के लिए इस हैशटैग का सहारा लेकर तालिबान की कड़ी निंदा की.एक शख़्स ने लिखा - ख़ून के नापाक ये धब्बे, ख़ुदा से कैसे छिपाओगे, मासूमों की क़ब्र पर चढ़कर, कौन सी जन्नत में जाओगे.
पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो की भतीजी फ़ातिमा भुट्टो ने बज़फ़ीड इंडिया को रिट्वीट किया – भारतीय पेशावर स्कूल के शिकार लोगों से एकजुटता दिखाने के लिए #IndiawithPakistan को ट्रैंड कर रहे हैं
पाकिस्तान के पत्रकार रज़ा रूमी ने रिट्वीट किया- ख़ून और आंसुओं की कोई राष्ट्रीयता या धर्म नहीं होता. ये हममें से किसी के भी हो सकते हैं. हम आपके दर्द को समझते हैं
No comments:
Post a Comment
thanks........